Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir: राजौरी, उधमपुर में आतंकियों की तलाश तेज, सेना और CRPF...

Jammu Kashmir: राजौरी, उधमपुर में आतंकियों की तलाश तेज, सेना और CRPF ने पूरे इलाके को घेरा

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और उधमपुर जिलों में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश अभियान को तेज कर दिया है। राजौरी के कांडी क्षेत्र के बीरंथुब इलाके में मंगलवार शाम हुई मुठभेड़ के बाद सेना, CRPF और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और उधमपुर जिलों के दूरदराज के वन क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है. राजौरी के कांडी के बीरंथुब इलाके में मंगलवार शाम को पुलिस और कुछ आतंकवादियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई जबकि उधमपुर के बसंतगढ़ के धरनी टॉप इलाके में भी 3 संदिग्ध आतंकवादियों को घूमते हुए देखा गया था.

सेना और CRPF ने की इलाके की घेराबंदी

अधिकारियों ने बताया कि सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की मदद से पुलिस ने इन इलाकों में घेराबंदी मजबूत कर दी है और आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए आज सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. घेराबंदी और तलाशी अभियान को आस-पास के क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है लेकिन अब तक आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं हुआ है.

बीरंथुब इलाके में आतंकियों से हुई मुठभेड़

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने मंगलवार को कहा था, ‘राजौरी के कांडी थाना क्षेत्र के बीरंथुब इलाके में आतंकवादियों और एसओजी (विशेष अभियान समूह) टीम के बीच गोलीबारी हुई. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.’

ये भी पढ़ें: ‘रूस के साथ भारत के हमेशा से मजबूत संबंध’, तेल खरीद पर डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार बोले-‘वे अपने फैसले खुद लेंगे, हम निर्देश नहीं दे सकते’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular