Monday, November 10, 2025
HomePush NotificationFaridabad में जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर के घर मारा छापा,...

Faridabad में जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर के घर मारा छापा, 360 किलो RDX और 2 AK-47,भारी मात्रा में कारतूस बरामद

Faridabad Raid: हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX, 2 AK-47 राइफलें और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। यह छापा गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया।

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर से घर से 360 किलो RDX, 2 AK-47 और कारतूस भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया. माना जा रहा है कि देश में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी.

गिरफ्तार आतंकी मुजाहिल शकील की निशानदेही पर कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मुजाहिल शकील की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है. इससे पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर आदिल के लॉकर से एक AK-47 राइफल बरामद की गई थी. फिलहाल, पुलिस डॉक्टर आदिल से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि पूरी आतंकी साजिश का खुलासा हो सके.

किराए के कमरे से मिला विस्फोटक

जानकारी के मुताबिक, रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम फरीदाबाद पहुंची, जहां एक कश्मीरी डॉक्टर मुजाहिल शकील के किराए के कमरे की तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर वहां नियमित रूप से नहीं रहता था और उसने यह कमरा केवल अपना सामान रखने के लिए लिया था। तलाशी के दौरान पुलिस को 14 बैग मिले, जिनमें से 360 किलो आरडीएक्स, एक एके-47 राइफल, 84 कारतूस और कुछ रासायनिक पदार्थ बरामद किए हैं.

जांच में सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर का कनेक्शन पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से था और वह लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में मदद कर रहा था. पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में RDX हरियाणा तक कैसे पहुंचा और उनका मकसद क्या था.

ये भी पढ़ें: SpiceJet की मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट का इंजन फेल, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular