Tuesday, July 1, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir: PDP का उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, पुलिस ने...

Jammu Kashmir: PDP का उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, पुलिस ने मार्च को रोका, कई नेताओं को हिरासत में लिया

Jammu Kashmir PDP Protest: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी ने उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ मंगलवार को विरोध मार्च निकालने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोक दिया और कई PDP नेताओं को हिरासत में ले लिया.

Jammu Kashmir News: विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) द्वारा जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के खिलाफ मंगलवार को निकाले जा रहे मार्च को पुलिस ने यहां विफल कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि पीडीपी के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया.

पुलिस ने PDP के कई नेताओं को लिया हिरासत में

PDP नेता और कार्यकर्ता यहां शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास स्थित पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए. उन्होंने सरकार पर उसके वादे पूरे नहीं करने तथा जनविश्वास को लगातार तोड़ने का आरोप लगाते हुए लाल चौक की ओर मार्च निकालने की कोशिश की. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से लौटने को कहा, लेकिन वे मार्च करते रहे. बाद में पुलिस ने उन्हें रोका और कई लोगों को हिरासत में ले लिया. पीडीपी के महासचिवों अब्दुल हक खान और मोहम्मद खुर्शीद आलम, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी लोन हंजुरा और सैयद बशारत बुखारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पार्टी की महिला इकाई की कुछ नेता भी हिरासत में ली गईं.

PDP पुलिस की कार्रवाई को बताया तानाशाही

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले, हंजुरा ने पुलिस की कार्रवाई को सरकार की तानाशाही करार दिया. उन्होंने कहा, ‘हम पीने के पानी की अनुपलब्धता, बिजली दरों में वृद्धि और जम्मू कश्मीर के बाहर जेलों में बंद हमारे युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उपराज्यपाल के शासन और उमर अब्दुल्ला सरकार की यह तानाशाही देखिए कि हमें शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की भी अनुमति नहीं दी जा रही.’

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, बल्लेबाजों की मददगार पिच पर स्पिन गेंदबाजों का चयन बना चुनौती

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular