Jammu Kashmir Landslide: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने के पुराने मार्ग पर सोमवार को भूस्खलन हो गया, जिससे कम से कम 4 तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन कटरा शहर में हुई भारी बारिश के कारण हुआ. जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए.
बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में भूस्खलन
अधिकारियों ने बताया कि यह भूस्खलन सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में हुआ. यह यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है. अचानक पहाड़ के टुकड़े और मलबा गिरने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान कई यात्री फंस गए और कुछ के घायल होने की जानकारी सामने आई है.
4 घायल तीर्थ यात्रियों को अस्पताल में कराया भर्ती
भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और फंसे हुए 4 तीर्थयात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण ट्रैक पर बने शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से बड़ी जनहानि टल गई.
ये भी पढ़ें: Iqbal Mahmood: ‘कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे’ समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद का विवादित बयान