Monday, July 21, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, 4 तीर्थयात्री घायल,...

Jammu Kashmir Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, 4 तीर्थयात्री घायल, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir landslide:जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के पुराने मार्ग पर बाणगंगा के पास सोमवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिससे कम से कम 4 तीर्थयात्री घायल हो गए। यह हादसा कटरा में भारी बारिश के चलते गुलशन का लंगर क्षेत्र में हुआ, जो यात्रा का शुरुआती बिंदु है।

Jammu Kashmir Landslide: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर जाने के पुराने मार्ग पर सोमवार को भूस्खलन हो गया, जिससे कम से कम 4 तीर्थयात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन कटरा शहर में हुई भारी बारिश के कारण हुआ. जिसकी चपेट में कई यात्री आ गए.

बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में भूस्खलन

अधिकारियों ने बताया कि यह भूस्खलन सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में हुआ. यह यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है. अचानक पहाड़ के टुकड़े और मलबा गिरने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान कई यात्री फंस गए और कुछ के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

4 घायल तीर्थ यात्रियों को अस्पताल में कराया भर्ती

भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और फंसे हुए 4 तीर्थयात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण ट्रैक पर बने शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से बड़ी जनहानि टल गई.

ये भी पढ़ें: Iqbal Mahmood: ‘कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे’ समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद का विवादित बयान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular