Jammu Kashmir: सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. फिलहाल सेना की तरफ से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि पिछले 13 दिनों में सेना की आतंकियों से ये तीसरी मुठभेड़ है.
घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में जवान शहीद
अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी स्थित चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. इस बीच सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की जानकारी सामने आई है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फिलहाल मुठभेड़ जारी है.
सेना ने एक साथ 3 जगह किए थे एनकाउंटर
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले भी किश्तवाड़, कठुआ और बारामूला में भी एक साथ 3 जगह एनकाउंटर किए गए थे। उस दौरान बारामूला के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी. जहां उन्होंने 4 आतंकियों को मार गिराया था और सेना ने गोला बारूद भी बरामद किया था. पिछले हफ्ते
मुठभेड़ों में 2 जवान शहीद हो गए थे और 2 अन्य घायल हुए थे. जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें सेना के जवान शहीद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: PM Modi Us Visit: टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या ट्रंप से भी होगी मुलाकात ?