Thursday, July 31, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने...

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। मंगलवार देर रात घुसपैठ की सूचना मिलने पर जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर फायरिंग कर दी. ऐसे में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया.

पुंछ के देगवार सेक्ट में मिली थी घुसपैठ की सूचना

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने मंगलवार देर रात पुंछ के देगवार सेक्टर के मालदीवलन क्षेत्र में घुसपैठ की सूचना मिला थी. इस बीच जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी

सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं.’

ये भी पढ़ें: Nisar Mission: ‘निसार’ मिशन की आज होगी लॉन्चिंग, पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन, जानें क्या है इसकी खासियत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular