Jammu Kashmir Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर फायरिंग कर दी. ऐसे में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया.
पुंछ के देगवार सेक्ट में मिली थी घुसपैठ की सूचना
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने मंगलवार देर रात पुंछ के देगवार सेक्टर के मालदीवलन क्षेत्र में घुसपैठ की सूचना मिला थी. इस बीच जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
J&K | Suspected movement of two individuals was observed by own troops along the fence in the general area of Poonch Sector. Gunfire exchanged. Operation under progress: White Knight Corps pic.twitter.com/jPCSb9v6Me
— ANI (@ANI) July 30, 2025
घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी
सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक सफल घुसपैठ-रोधी अभियान में भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं.’
ऑपरेशन शिवशक्ति: भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। 3 हथियार बरामद किए गए हैं। हमारी खुफिया इकाइयों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया सूचनाओं के आधार… pic.twitter.com/V4YZIBUoAO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
ये भी पढ़ें: Nisar Mission: ‘निसार’ मिशन की आज होगी लॉन्चिंग, पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन, जानें क्या है इसकी खासियत