Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू हुई, जिसमें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में बताया गया था. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.
खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर आज सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभियान में सतर्क सैनिकों का छत्रू सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ. आतंकियों के साथ फायरिंग हुई और फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
#WhiteKnightCorps | Contact with Terrorists | Op Chhatru
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) November 5, 2025
In an intelligence based operation, in concert with @JmuKmrPolice, in early morning hours today, alert troops of #WhiteKnightCorps have established contact with terrorists in general area of Chhatru. Fire exchanged with…
अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, जबकि लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा आसपास के सभी एंट्री और एग्जिट मार्गों को सील कर दिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में किश्तवाड़ और डोडा में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.
ये भी पढ़ें: Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, जानें भारत से क्या है कनेक्शन ?




