Wednesday, November 5, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,...

Jammu Kashmir के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सेना ने पूरे इलाके को घेरा, फिलहाल ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू हुए इस संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस दोनों शामिल हैं।

Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू हुई, जिसमें इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में बताया गया था. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.

खुफिया इनपुट के आधार पर ऑपरेशन

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर आज सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अभियान में सतर्क सैनिकों का छत्रू सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ. आतंकियों के साथ फायरिंग हुई और फिलहाल ऑपरेशन जारी है.

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, जबकि लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा आसपास के सभी एंट्री और एग्जिट मार्गों को सील कर दिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में किश्तवाड़ और डोडा में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

ये भी पढ़ें: Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर, जानें भारत से क्या है कनेक्शन ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular