Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जहां पिछले 4 दिन से आतंकवाद रोधी अभियान बड़े स्तर पर जारी है. यह मुठभेड़ आज सुबह उस समय हुई जब राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों का सामना आतंकवादियों से हुआ. यह जगह हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाले स्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल भेजा गया है और मुठभेड़ जारी है.
#WATCH | J&K | Security Forces have cordoned off the area where there was firing after some terrorists were spotted there
— ANI (@ANI) March 27, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/C1vRa1O0d8
माना जा रहा है कि ये आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं जो रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में आधे घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के बाद भाग निकला था. पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने पाकिस्तानी सीमा के पास सान्याल गांव में एक पौधशाला में आतंवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद अभियान शुरू किया था.
तकनीकी और निगरानी उपकरणों की ली जा रही मदद
सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाकों में कई किलोमीटर तक आतंकवादियों की खोज में अभियान जारी है. तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस सेना, एनएसजी, बीएसएफ, पुलिस, विशेष अभियान समूह और CRPF के जवान इस अभियान में जुटे हैं और हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है. माना जा रहा है कि शनिवार को ये आतंकवादी या तो नाले के रास्ते या सीमा पार से बनाई गई नई सुरंग के जरिए भारत की सीमा में दाखिल हुए थे.
सर्च के दौरान मिले हथियार, एम4 कार्बाइन समेत अन्य सामान
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने विशेष रूप से बिलावर जंगल की ओर जाने वाले मार्गों पर तलाश अभियान बढ़ाया और आतंकवादियों का पता लगाने में सफल रहे. सोमवार को तलाशी दलों को हीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम4 कार्बाइन की चार मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ‘ट्रैकसूट’, खाने-पीने के कई पैकेट और ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ बनाने के लिए सामग्री से भरे अलग-अलग पॉलीथीन बैग मिले.
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात कठुआ में डेरा डाले हुए हैं और पिछले 4 दिन से जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी की मौजूदगी में आतंकवाद रोधी अभियान का नेतृत्व करते देखे गए.
इस खबर को भी पढ़ें: Viral Video: ऊर्जा मंत्री दे रहे थे भाषण, अचानक चली गई बिजली, अंधेरे में जूते खोजते नजर आए मंत्री, दो अधिकारी निलंबित