जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19% वोटिंग
अनंतनाग – 54.17 फीसदी वोटिंग, डोडा – 69.33 फीसदी वोटिंग, किश्तवाड़ – 77.23 फीसदी मतदान, कुलगाम – 59.62 फीसदी वोटिंग, पुलवामा – 43.87 फीसदी वोटिंग, रामबन – 67.71 फीसदी वोटिंग, शोपियां – 53.64 फीसदी वोटिंग.
जम्मू-कश्मीर में दोपहर 3 बजे तक 50.65 फीसद वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत बुधवार को वोटिंग चल रही है.चुनाव आयोग की ओर से दिए गए अपडेट के अनुसार, दोपहर बाद 3 बजे तक 50.65 फीसद वोटिंग रिकॉर्ड की गई.
अनंतनाग- 46.67%
डोडा- 61.90%
किश्तवाड़-70.03%
कुलगाम- 50.57%
पुलवामा- 36.90%
रामबन- 60.04%
शोपियां- 46.84%
जम्मू कश्मीर में 1 बजे तक 41.17% मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण लिए दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान हुआ, जिसमें अनंतनाग-37.90%, डोडा-50.81%, किश्तवाड़-56.86%, कुलगाम -39.91%, पुलवामा -29.84% ,रामबन-49.68%, शोपियां-38.72%.
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 26.72% मतदान हुआ। अनंतनाग-25.55% डोडा- 32.30% किश्तवाड़-32.69% कुलगाम-25.95% पुलवामा-20.37% रामबन-31.25% शोपियां-25.96%
जम्मू क्षेत्र के 3 जिलों और कश्मीर घाटी के 4 जिलों में 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से अधिक मतदाता कर रहे अपने मताधिकार प्रयोग. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है .चुनाव आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में कुल 23,27,580 निर्वाचक मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं और 60 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.
इन उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद
कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलग्राम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरी बार, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से चुनाव लड़ रहीं हैं. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सरताज मदनी (देवसर) तथा अब्दुल रहमान वीरी (शांगस-अनंतनाग) भी प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.
इन निर्वाचन क्षेत्रों में होगा मतदान
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं.