Saturday, June 29, 2024
Homeजम्मू-कश्मीरJammu Kashmir : भारत में घुसपैठ की फिराक में 60 से 70...

Jammu Kashmir : भारत में घुसपैठ की फिराक में 60 से 70 आतंकवादी,नियंत्रण रेखा के पार ‘लॉन्च पैड’ सक्रिय : जम्मू-कश्मीर DGP

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि रंजन स्वैन के अनुसार नियंत्रण रेखा (LOC) के पार स्थित ‘लॉन्च पैड’ पर ‘सक्रिय’ लगभग 60 से 70 आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं.उन्होंने कहा भारतीय सुरक्षाकर्मियों की दृढ़ प्रतिबद्धता के कारण दुश्मन का सफल होना बहुत मुश्किल है.

‘दुश्मन अभी भी हरकतों ने नहीं आया बाज’

जम्मू-कश्मीर पुलिस और अपराध जांच विभाग (CID) का दोहरा कार्यभार संभाल रहे स्वैन ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा,’हमारे सुरक्षा साझेदारों के साथ बैठकों में हम आम तौर पर इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह एक तथ्य है कि प्रतिद्वंद्वी या दुश्मन ने लोगों और सामग्री को भेजने पर रोक नहीं लगाई है.’उन्होंने क्षेत्र में पश्चिमी पड़ोसी देश से आए विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी का भी जिक्र किया.

‘मैं कहूंगा कि दुश्मन का इरादा वही है’

उन्होंने कहा,’मैं कहूंगा कि दुश्मन का इरादा वही है, क्षमता निश्चित रूप से कम हुई है, लेकिन कभी-कभार व्यवस्था को झकझोरने और आपको अस्थिर करने की क्षमता उसमें अब भी मौजूद है.’

‘हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं’

स्वैन ने कहा कि किसी एक समय पर संभवत: पाएंगे कि अलग-अलग स्थानों पर पांच या छह के समूहों में लगभग 60-70 लोग हमारी तरफ भेजे जाने का इंतजार कर रहे हैं.सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच तालमेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,’हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि हम दुश्मन की सफलता को मुश्किल बना देंगे.’

ड्रोन गिराए जाने के मुद्दे पर स्वैन ने कहा कि ये गतिविधियां एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश करती हैं क्योंकि ये हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, नकदी और मादक पदार्थों की तस्करी को सुगम बनाती हैं.उन्होंने कहा कि इस खतरे का मुकाबला करने में प्रगति हुई है फिर भी इन गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए निरंतर सतर्कता की आवश्यकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments