Thursday, August 14, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir Cloudburst: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही...

Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही का मंजर, 10 लोगों की मौत की खबर, भारी नुकसान की आशंका

Cloudburst Kishtwar: किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फटने से बाढ़ आ गई. इस घटना में 10 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया है, लेकिन खराब मौसम से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। यह इलाका मचैल माता यात्रा का शुरुआती बिंदु है।

Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फट गया है. जिससे इलाके में बाढ़ आ गई है. इस घटना में 10 लोगों की मौत की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज शर्मा ने बताया कि बादल फटने की यह घटना चशोती गांव में वहां हुई है, जहां से मचैल माता यात्रा की शुरुआत होती है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंध किए जा रहे हैं.

उपराज्यपाल ने घटना पर जताया दुख

चशोती किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान को मजबूर करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की बादल फटने की घटना की पुष्टि

किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक आई बाढ़ पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘मुझे जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा का फोन आया, उन्होंने मुझे बादल फटने की घटना के बारे में बताया. यह वही मार्ग है जहां प्रसिद्ध मचैल माता यात्रा होती है. बादल फटने की घटना बहुत बड़े पैमाने पर हुई है, जिससे बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है। हमने तुरंत जिला अधिकारियों से संपर्क किया, जो भी हैरान थे, क्योंकि यह घटना सभी के लिए अप्रत्याशित थी. प्रशासन की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशासन चिकित्सा उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की भी व्यवस्था करेगा.”

ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari: ‘विभाजन अस्वाभाविक था, एक दिन हमारा देश अखंड हो जाएगा’, नागपुर में बोले नितिन गडकरी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular