Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फट गया है. जिससे इलाके में बाढ़ आ गई है. इस घटना में 10 लोगों की मौत की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
#WATCH | J&K | A flash flood has occurred at the Chashoti area in Kishtwar, which is the starting point of the Machail Mata Yatra. Rescue Operations have been started. pic.twitter.com/dQbUBx46A9
— ANI (@ANI) August 14, 2025
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर पंकज शर्मा ने बताया कि बादल फटने की यह घटना चशोती गांव में वहां हुई है, जहां से मचैल माता यात्रा की शुरुआत होती है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंध किए जा रहे हैं.
उपराज्यपाल ने घटना पर जताया दुख
चशोती किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव एवं राहत अभियान को मजबूर करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.
Anguished by cloudburst in Chositi Kishtwar. Condolences to bereaved families & prayers for quick recovery of injured. Directed Civil, Police, Army, NDRF & SDRF officials to strengthen the rescue & relief operations and ensure all possible assistance is provided to the affected.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) August 14, 2025
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की बादल फटने की घटना की पुष्टि
किश्तवाड़ के चशोती इलाके में अचानक आई बाढ़ पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘मुझे जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा का फोन आया, उन्होंने मुझे बादल फटने की घटना के बारे में बताया. यह वही मार्ग है जहां प्रसिद्ध मचैल माता यात्रा होती है. बादल फटने की घटना बहुत बड़े पैमाने पर हुई है, जिससे बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है। हमने तुरंत जिला अधिकारियों से संपर्क किया, जो भी हैरान थे, क्योंकि यह घटना सभी के लिए अप्रत्याशित थी. प्रशासन की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशासन चिकित्सा उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू की भी व्यवस्था करेगा.”
#WATCH | Delhi | On flash flood Chashoti area in Kishtwar, Union MoS Dr Jitendra Singh says, "I got a call from J&K LoP and local MLA Sunil Kumar Sharma about a massive cloudburst in the area which he represents. It also happens to be the route of the popular Machail Mata Yatra… pic.twitter.com/zanxF3w9Wn
— ANI (@ANI) August 14, 2025
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari: ‘विभाजन अस्वाभाविक था, एक दिन हमारा देश अखंड हो जाएगा’, नागपुर में बोले नितिन गडकरी