Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को (पाकिस्तान की ओर से) कुछ लोगों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते हुए देखने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गोलियां चलायीं, जिसके बाद एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजे हीरानगर सेक्टर में चंदवान और कोठे सीमा चौकियों के बीच सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को ये घुसपैठिये नजर आये। इसके बाद उन्होंने उनको ललकारा और रुकने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने बार-बार चेतावनी देने के बाद भी उसपर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण अग्रिम चौकियों पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को गोलियां चलानी पड़ीं, जिससे एक घुसपैठिया घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि घायल घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान और घुसपैठ करने के उसके असफल प्रयास के पीछे का मकसद जांच के बाद सामने आयेगा।