Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. सेना का वाहन सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 3 सैनिकों की मौत हो गई. हादसा NH 44 पर हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब 11.30 बजे हुआ.
उन्होंने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने बताया कि हादसे में 3 सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने किया चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया