Sunday, December 21, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir के उधमपुर में घर से खाना लेकर फरार हुए आतंकवादी,...

Jammu Kashmir के उधमपुर में घर से खाना लेकर फरार हुए आतंकवादी, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir के उधमपुर जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम चोरे मोटू गांव में दो अज्ञात आतंकवादी एक घर से भोजन लेकर पास के जंगल की ओर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने मजालता क्षेत्र और आसपास के वन क्षेत्रों को घेर लिया

Jammu Kashmir के उधमपुर जिले में एक घर से आतंकवादियों के कथित रूप से भोजन लेकर पास के जंगल में भागने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाश अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बल, मजालता क्षेत्र के चोरे मोटू गांव और उससे सटे वन क्षेत्रों में संयुक्त तलाश अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह इलाका उस स्थान से करीब 5 किलोमीटर पश्चिम में है, जहां पहले हुई एक मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.

2 आतंकियों की मिली थी खुफिया सूचना

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार देर शाम खुफिया सूचना मिली थी कि 2 अज्ञात आतंकवादी चोरे मोटू गांव में शाम करीब 6.30 बजे मंगतू राम के घर पहुंचे और भोजन लेकर चले गए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आतंकवादी तब तक फरार हो चुके थे.

गांव के आसपास और जंगलों में की गई घेराबंदी

इसके बाद गांव के पास के जंगलों की घेराबंदी कर रविवार तड़के विभिन्न दिशाओं से तलाशी और सघन अभियान शुरू किया गया. गौरतलब है कि 15 दिसंबर को मजालता क्षेत्र के सौन गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: ISRO अंतरिक्ष में फिर रचेगा इतिहास, LVM3 मिशन के तहत 24 दिसंबर को ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ लॉन्च होगा, जानें इसका उद्देश्य

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular