Sunday, October 12, 2025
HomePush NotificationJ&K Rajya Sabha Election: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों...

J&K Rajya Sabha Election: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें किन किन के नाम शामिल ?

J&K Rajya Sabha Election: जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने जिन नेताओं को मैदान में उतारा है, उनमें सतपाल शर्मा, गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन शामिल हैं।

J&K Rajya Sabha Election: बीजेपी ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा रविवार को की. इनमें पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा और दो अन्य उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर और राकेश महाजन शामिल हैं.

बीजेपी के चुनाव लड़ने से रोमांचक हुआ मुकाबला

निर्वाचन आयोग ने 4 सीट पर चुनाव के लिए 3 अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं. विधानसभा में अपनी संख्या के आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 3 सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि भाजपा को एक सीट पर बढ़त हासिल है. भाजपा का चुनाव लड़ने का यह फैसला चुनाव को और रोमांचक बनाएगा क्योंकि उम्मीद है कि वह अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते अन्य दलों के विधायकों को लुभाने का प्रयास करेगी.

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शम्मी ओबेरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है और कहा है कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ चर्चा जारी है.

ये भी पढ़ें: ‘हम डरते नहीं हैं’, ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ पर चीन का तगड़ा पलटवार, बोला- जवाबी कदम उठाएंगे’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular