Wednesday, November 12, 2025
HomeNational NewsDelhi Blast: जम्मू कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 'व्हाइट कॉलर' आतंकी मॉड्यूल...

Delhi Blast: जम्मू कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल मामले में हरियाणा के मौलवी को हिरासत में लिया

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मेवात से मौलवी इश्तियाक को हिरासत में लिया है। वह फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय परिसर में रह रहा था।

White Collar Module: जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को फरीदाबाद के एक विश्वविद्यालय से संचालित ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में हरियाणा के मेवात से एक मौलवी को हिरासत में लिया. मौलवी इश्तियाक को श्रीनगर लाया गया है. वह फरीदाबाद में अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर में एक किराए के मकान में रह रहा था.

घर से मिला था भारी मात्रा में विस्फोटक

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसके घर से ही 2,500 किलोग्राम से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद किया था. मौलवी इश्तियाक के आवास पर विस्फोटक सामग्री डॉ. मुजम्मिल गनई उर्फ ​​मुसैब और डॉ. उमर नबी ने रखी थी. डॉ. नबी ही उस कार को चला रहा था, जिसमें सोमवार शाम लाल किले के बाहर विस्फोट हो गया था. इसमें 13 लोग मारे गए हैं।

व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के खिलाफ छापेमारी

अगर उसे गिरफ्तार किया जाता है तो इस मामले में 9वीं गिरफ्तारी होगी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने 10 नवंबर को हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और अंसार गजवत-उल-हिंद के ‘सफेदपोश’ आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर छापेमारी की थी.

इसे भी पढ़ें: Govinda Admitted to Hospital: एक्टर गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, घर में बेहोश होकर गिरे, अस्पताल में कराया भर्ती

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular