Friday, November 7, 2025
HomePush NotificationJammu Kashmir के Poonch में शादियों के दौरान पटाखों के इस्तेमाल और...

Jammu Kashmir के Poonch में शादियों के दौरान पटाखों के इस्तेमाल और ब्रिकी पर पूरी तरह प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

Jammu Kashmir के पुंछ जिले में शादियों के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि रात में पटाखे फोड़ने से सुरक्षा बलों में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है और किसी आतंकी घटना पर उनकी प्रतिक्रिया प्रभावित हो सकती है।

Jammu Kashmir के पुंछ में शादियों के दौरान पटाखों की इस्तेमाल और ब्रिकी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने इसके पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है. और कहा गया है कि शादियों के दौरान रात में पटाखे फोड़ने से सुरक्षा बलों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

बैन के पीछे बताई ये वजह

पुंछ के जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने गुरुवार को पुलिस की एक रिपोर्ट के बाद यह आदेश जारी किया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि शादियों के दौरान खासकर रात में पटाखे फोड़ने से सुरक्षा बलों में भ्रम पैदा हो सकता है और किसी भी संभावित आतंकी घटना पर उनकी प्रतिक्रिया में बाधा आ सकती है.

तत्काल प्रभाव से लगाया गया बैन

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू कर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पटाखों पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि निर्देश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति की तात्कालिकता को देखते हुए यह आदेश एकपक्षीय रूप से जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: ‘आपके बेटे की कोई गलती नहीं थी, यह एक दुर्घटना थी’, पायलट के पिता से सुप्रीम कोर्ट बोला-‘अपने ऊपर इसका बोझ न लें’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular