Tuesday, August 26, 2025
HomeNational NewsDoda Cloudburst: जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही का...

Doda Cloudburst: जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही का मंजर, 10 मकान बहे, 4 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से तबाही हुई है। अचानक आए सैलाब में 10 मकान बह गए, जबकि कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है ।

Doda Cloudburst: जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. अचानक आए सैलाब में 10 मकान बह गए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं प्रशासन ने शाम तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे राहत कार्य में बाधा आ सकती है.

हालातों पर सीएम उमर अब्दुल्ला रख रहे नजर

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू प्रांत के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रखने के लिए श्रीनगर से अगली उपलब्ध उड़ान से जम्मू जाऊंगा. इस बीच, आपातकालीन पुनर्स्थापन कार्यों और अन्य आवश्यकताओं के लिए उपायुक्तों को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

3 फुट ब्रिज बह गए, कई घर क्षतिग्रस्त: डिप्टी कमिश्नर

डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा, “3 दिन से लगातार बारिश जारी है और बीती रात काफी ज्यादा बारिश हुई है. 2 जगह से बादल फटने की रिपोर्ट आई है. कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. 3 फुट ब्रिज बह गए हैं. जो लोग चिनाब नदी के आसपास बसे हैं, वहां से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है.”

आगामी 40 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 40 घंटों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर पर है. एहतियात के तौर पर स्थानीय निवासियों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Rain: जम्मू में भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, कई नदियां बह रही खतरे के निशान के ऊपर



Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular