Doda Cloudburst: जम्मू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. अचानक आए सैलाब में 10 मकान बह गए हैं. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. वहीं प्रशासन ने शाम तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे राहत कार्य में बाधा आ सकती है.
🌧️ #Cloudburst reported from #Kahara #Charwah #Doda — Nature’s fury reminds us how fragile life is under the skies. 💔 People cried “Allah Hu Akbar” as the storm struck.#Jammu@OfficeOfLGJandK@OmarAbdullah@Apnipartyonline#Jammu pic.twitter.com/z2yQYRm3PQ
— Raqeeq Ahmed Khan (@KhanRaqeeqJKAP) August 26, 2025
हालातों पर सीएम उमर अब्दुल्ला रख रहे नजर
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू प्रांत के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रखने के लिए श्रीनगर से अगली उपलब्ध उड़ान से जम्मू जाऊंगा. इस बीच, आपातकालीन पुनर्स्थापन कार्यों और अन्य आवश्यकताओं के लिए उपायुक्तों को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
The situation is many parts of Jammu province is quite serious. I’ll be taking the next available flight from Srinagar to Jammu to personally monitor the developing situation. In the mean time instructions have been issued to place additional funds at the disposal of the DCs to… https://t.co/vOfGXAEb8e
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 26, 2025
3 फुट ब्रिज बह गए, कई घर क्षतिग्रस्त: डिप्टी कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा, “3 दिन से लगातार बारिश जारी है और बीती रात काफी ज्यादा बारिश हुई है. 2 जगह से बादल फटने की रिपोर्ट आई है. कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. 3 फुट ब्रिज बह गए हैं. जो लोग चिनाब नदी के आसपास बसे हैं, वहां से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है.”
#WATCH डोडा, जम्मू-कश्मीर: डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा, "3 दिन से लगातार बारिश जारी है और बीती रात काफी ज्यादा बारिश हुई है…2 जगह से बादल फटने की रिपोर्ट आई है…कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं…3 फूट ब्रिज बह गए हैं…जो लोग चिनाब नदी के आसपास बसे हैं, वहां से लोगों को… https://t.co/D2Yq7pSnED pic.twitter.com/aSsRI7leIH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
आगामी 40 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 40 घंटों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर पर है. एहतियात के तौर पर स्थानीय निवासियों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.
District wise Helpline numbers
— Divisional Commissioner Jammu (@Divcomjammu) August 26, 2025
For Emergency please contact the following numbers: https://t.co/an6QeFeZuE pic.twitter.com/SVLiiq8CiB
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Rain: जम्मू में भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, कई नदियां बह रही खतरे के निशान के ऊपर