Wednesday, December 17, 2025
HomePush NotificationJaishankar Netanyahu Meet: जयशंकर ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात,...

Jaishankar Netanyahu Meet: जयशंकर ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Jaishankar Netanyahu Meet: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, संपर्क और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. दोनों ने भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर भरोसा जताया.

Jaishankar Netanyahu Meet: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, संपर्क और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि भारत-इजराइल की द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी.

जयशंकर मंगलवार को 2 दिवसीय यात्रा पर इजराइल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से भी मुलाकात की और अपने इजराइली समकक्ष गिदोन सार, अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ वार्ता की. बाद में दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की.

‘भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी और होगी मजबूत’

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज शाम यरुशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात कर अत्यंत प्रसन्नता हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, कौशल एवं प्रतिभा, संपर्क और सुरक्षा में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की. क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर उनके विचारों को महत्व देते हैं. विश्वास है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी.’

नेतन्याहू की भारत यात्रा की चल रही तैयारियां

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब नेतन्याहू की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारियां जारी हैं. नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हाल में फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद इजराइली नेता ने कहा था कि दोनों बहुत जल्द मुलाकात करेंगे.

जयशंकर अबू धाबी से तेल अवीव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रतिष्ठित ‘सर बानी यस फोरम’ में हिस्सा लिया था. अबू धाबी में वह 15 दिसंबर को आयोजित भारत-यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) आयोग की 16वीं बैठक और भारत-यूएई रणनीतिक संवाद के पांचवें दौर में भी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Rishikesh Accident: उत्तराखंड में ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भीषण हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक में जा घुसी कार, 4 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular