Jaisalmer Missile Misfire: जैसलमेर में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा टल गया. पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में नियमित सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक मिसाइल टारगेट से मिस होकर फील्ड फायरिंग रेंज से सटे भादरिया गांव के पास आकर गिरी. अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है.
भादरिया गांव से करीब 500 मीटर दूर जा गिरी
सैन्य सूत्रों के अनुसार घटना राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित रेंज में उस समय हुई जब सैन्य अभ्यास के दौरान दागी गई एक मिसाइल कथित तौर पर अपने निर्धारित लक्ष्य से भटक गई और जैसलमेर के लाठी इलाके के पास भादरिया गांव से लगभग 500 मीटर दूर जा गिरी.
धमाके की कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज
मिसाइल का टुकड़ा गिरने पर जोरदार धमाका हुआ जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. लाठी के थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा, ‘यह फील्ड फायरिंग रेंज में ही गिरी. नियमित अभ्यास के दौरान यह घटना हुई.’ घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस के साथ सेना और वायुसेना की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी. अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल के टुकड़े बरामद कर फायरिंग रेंज में ले जाए गए हैं.




