Wednesday, October 15, 2025
HomePush NotificationJaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में बस में आग लगने से 20 लोग...

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर में बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जले, DNA सैंपलिंग से होगी शवों की पहचान

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आग लगने से 20 की मौत और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शव बुरी तरह झुलसने के कारण पहचान नहीं हो सकी है, अब DNA सैंपलिंग से पहचान की जाएगी।

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जल गए जबकि 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. शव इस कदर झुलस चुके हैं कि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. ऐसे में शवों की पहचान के लिए DNA सैंपलिंग की मदद ली जाएगी. इसके लिए शवों को जोधपुर स्थित MDM अस्पताल में रखवाया गया है.

Image Source: PTI

DNA मिलान से होगी पहचान

जोधपुर जिला प्रशासन ने बताया की मृतकों की पहचान उनके दो निकटतम परिजनों के DNA सैंपल से मिलान के आधार पर की जाएगी, ताकि परिजनों को सही पहचान के बाद शव सौंपा जा सके. इसके लिए महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर के कॉटेज संख्या 4 और 5 में और जैसलमेर स्थित जवाहर चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में खास इंतजाम किए गए हैं. DNA पहचान की इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए स्पेशल टीमें बीकानेर और अजमेर से जोधपुर आ रही हैं. इसके साथ ही जैसलमेर और जोधपुर जिला प्रशासन ने अपील की है कि अगर आपके परिवार से भी कोई लापता है, तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर संपर्क करें.

Image Source: PTI

जोधपुर हेल्पलाइन नंबर:
डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम, जोधपुर : 0291-2650349, 2650350
महात्मा गांधी अस्पताल : 09414159222
FSL, जोधपुर : 9414919021

जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर

ट्रॉमा सेंटर, जवाहर अस्पताल, जैसलमेर: 9460106451, 9636908033

जैसलमेर हेल्पलाइन नंबर : 9414801400, 8003101400 , 02992 252201, 02992 255055

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस के मुताबिक, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी दोपहर करीब 3 बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और चालक ने बस को सड़क किनारे रोका. इससे पहले कोई नीचे उतर पाता कुछ ही पलों में पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि कुछ लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई.

आग लगने का कारण

आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीटिंग को इसकी वजह माना जा रहा है.हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. इसी से आग लगने की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.

बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया, मुआवजे का ऐलान

पीएम मोदी ने जैसलमेर बस हादसे पर गहरा दुख जताता हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular