Saturday, November 16, 2024
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2024 :'कांग्रेस के बिना हिमंता बिस्वा सरमा कहीं नहीं...

Lok Sabha Election 2024 :’कांग्रेस के बिना हिमंता बिस्वा सरमा कहीं नहीं होते’,बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश,पार्टी छोड़ने वालों पर कही बड़ी बात,पढ़ें क्या कहा ?

गुवाहाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा उस कांग्रेस के बिना ‘‘कहीं नहीं होते’’,जिसने उन्हें राज्य में अपने शासन के दौरान ‘‘पहचान और पद’’ दिया.

”पार्टी के साथ उन्होंने विश्वास घात किया”

कांग्रेस महासचिव ने यहां पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया कि कांग्रेस के सत्ता गंवाने के बाद शर्मा पार्टी छोड़ने वाले और ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘वाशिंग मशीन’ से साफ होकर निकलने’’ वाले पहले नेताओं में से एक थे.उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के कार्यकाल के दौरान उन्हें अधिकार और जिम्मेदारी देने के साथ पहचान और पद दिया, लेकिन पार्टी के सत्ता में न रहने पर उन्होंने उसके साथ विश्वासघात किया.यह बहुत दु:ख की बात है कि जिन लोगों को जिम्मेदार पद दिया गया, वे अवसरवादी निकले.लेकिन इससे हमारा आत्म-विश्वास नहीं टूटा है.”

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वालों पर क्या कहा ?

रमेश ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने वाले ‘‘अवसरवादी’’ असल में पार्टी के पक्ष में काम करते हैं, जिससे वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध युवाओं के लिए रास्ता बनता है.कांग्रेस नेताओं के बड़ी संख्या में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के शर्मा के दावे को ‘‘मनोवैज्ञानिक खेल’’ करार देते हुए रमेश ने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख भूपेन कुमार बोरा ने उन्हें ‘‘कड़ी भाषा में जवाब’’ दिया है.बोरा ने शर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.शर्मा ने दावा किया था कि बोरा जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे.

”कांग्रेस केंद्र में सत्ता में लौटी तो सभी वापस लौट आएंगे”

रमेश ने दावा किया कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में वापसी करती है तो ”सभी क्षेत्रीय दल और तथाकथित क्षेत्रीय क्षत्रप हमारे पाले में लौट आएंगे.उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि चाहे असम हो, नगालैंड या मणिपुर, उल्टा विस्थापन (रिवर्स माइग्रेशन) होगा.दिल्ली में कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार के सत्ता में आने के बाद ये सभी लौट आएंगे.”

”बहुत ही बुनियादी मुद्दा उठाय़ा था”

असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बारे में रमेश ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के स्पष्ट संदर्भ में एक बहुत ही ‘‘बुनियादी मुद्दा’’ उठाया था कि ‘‘देशभर में GST है, जबकि असम में इसके अतिरिक्त ‘HST’ है जो कि एक सेवा कर है.यात्रा को असम में 8 दिन के दौरान काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.

”गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस की आवाज हैं”

रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में असम में अनुभवी उम्मीदवारों के साथ ही युवा और ऊर्जावान प्रत्याशियों को खड़ा किया है. उन्होंने कहा,”नगांव के मौजूदा सांसद प्रद्योत बोरदोलोई बहुत ही अनुभवी सांसद हैं. जोरहाट के उम्मीदवार गौरव गोगोई लोकसभा में कांग्रेस की आवाज हैं और विदेशी और रक्षा नीतियों पर बोलते हैं.बल्कि उन्होंने मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर 2023 में लाए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की थी.”

”अनुच्छेद 371 के तहत विशेष प्रावधान खतरे में”

जयराम रमेश ने कहा,” यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि मणिपुर में पिछले 11 महीनों से जो भी हो रहा है वह महज इस बात का ट्रेलर है कि अगर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को क्षेत्र में आगे बढ़ने दिया तो पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में क्या होगा.उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने अनुच्छेद 370 को पहले ही निरस्त कर दिया है और अब नगालैंड, असम, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लिए क्रमश: अनुच्छेद 371 ए, बी, सी, एफ, जी और एच के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष प्रावधान भी खतरे में हैं.”

”कांग्रेस एकता पर जोर देती है”

रमेश ने कहा, ‘‘हमारी बड़ी विविधता वाली भूमि है और हमें इसकी रक्षा करनी होगी.कांग्रेस एकता पर जोर देती है, जबकि भाजपा एकरूपता चाहती है.यह उन लोगों के बीच लड़ाई है जो विविधता का सम्मान करते हुए एकता को मजबूत करना चाहते हैं और जो कृत्रिम एकरूपता थोपना चाहते हैं.’’

”लोकसभा चुनाव आर्थिक मुद्दों पर लड़ा जाएगा”

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आर्थिक मुद्दों पर लड़ा जाएगा, जिसमें इस बात पर जोर दिया जाएगा कि प्रधानमंत्री ने महंगाई, आय में असमानता, आजीविका के मुद्दों और स्थानीय संस्कृति की रक्षा के लिए क्या किया है.

भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ”भाजपा नेताओं को चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने और कांग्रेस पर दबाव डालने के लिए मनोवैज्ञानिक खेल खेलने में महारत हासिल है.उन्होंने हमारे खाते जब्त कर लिये और हमारे समर्थकों द्वारा दान दिए 300 करोड़ रुपये छीन लिये.”

”लोग जानते हैं कि हम इन गारंटी को पूरा करेंगे”

रमेश ने दावा किया, ‘‘भाजपा को चुनावी बॉण्ड से 8,200 करोड़ रुपये मिले जो वैध भ्रष्टाचार है. इसमें कोई शक नहीं है कि चुनाव लड़ने के समान अवसर नहीं दिए जा रहे हैं, लेकिन हम अपने गारंटी कार्ड और अपनी प्रतिबद्धताओं के बल पर कामयाब होंगे.लोग जानते हैं कि हम इन गारंटी को पूरा करेंगे.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments