Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationPM Modi और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत पर बयान देते समय जयराम...

PM Modi और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत पर बयान देते समय जयराम रमेश से हो गई ऐसी चूक, मांगनी पड़ी माफी

Jairam Ramesh Apologizes: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की 35 मिनट की बातचीत पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विदेश सचिव के बयान को झूठा बताते हुए व्हाइट हाउस का पुराना ट्वीट साझा कर दिया। यह ट्वीट जनवरी 2025 का था, जिससे उन्हें बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा और माफी मांगनी पड़ी।

Jairam Ramesh Apologizes: पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बुधवार यानि आज 35 मिनट तक फोन पर लंबी बातचीत हुई. जिसके बारे में जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश बयान दे रहे थे. लेकिन उन्होंने टिप्पणी करने में एक ऐसी चूक कर दी जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

क्यों मांगनी पड़ी माफी ?

दरअसल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विदेश सचिव के बयान को झूठा बताते हुए व्हाइट हाउस का पुराना ट्वीट शेयर कर दिया. जिस पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा-‘राहुल गांधी की तरह जयराम रमेश भी जन्मजात झूठे हैं. वो जिस प्रेस नोट की बात कर रहे हैं वो जनवरी 2025 का है. जबकि व्हाइट हाउस की तरफ से अभी तक कोई नया प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है.’

जयराम रमेश ने मांगी माफी

बयान को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश को माफी मांगनी पड़ी. कांग्रेस नेता ने कहा-मैं नॉन बायोलॉजिकल नहीं हूं. मुझसे गलती हुई, और मैंने उसको तुरंत सुधारा. कृपया मेरे वक्तव्य का संज्ञान लें.

‘दावे पर प्रधानमंत्री मोदी ने 37 दिनों तक कुछ नहीं कहा’

जयराम रमेश ने कहा – खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 बार यह दावा किया है कि उनकी मध्यस्थता के कारण भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुक गया था और मैंने दोनों देशों को ट्रेड की बात कही थी। इस दावे पर प्रधानमंत्री मोदी ने 37 दिनों तक कुछ नहीं कहा। अब आज विदेश सचिव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट तक फोन पर बात हुई. हमारा कहना है कि विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री के जिस बयान की चर्चा की है, वही बात खुद PM मोदी सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं कहते? हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी यही बात संसद के विशेष सत्र में कहें.

सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग दोहराई

कांग्रेस नेता ने आगे कहा- अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बात हुई है. अब भारत लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को एक सर्वदलीय बैठक रखकर इस बातचीत से विपक्ष के नेताओं को अवगत कराना चाहिए, लेकिन हमारा सवाल है कि प्रधानमंत्री मोदी चर्चा से क्यों भाग रहे हैं? हालांकि, अभी देखना होगा कि इस बातचीत के बारे में ट्रंप का क्या बयान आएगा, लेकिन हम विदेश सचिव की बात मान रहे हैं. हम तो चाहते हैं कि PM मोदी सर्वदलीय बैठक बुलाएं और ट्रंप से जो बातचीत हुई, उसे दोहरा दें.

इसे भी पढ़ें: Pakistan Jaffar Express Derail: धमाके के बाद जाफर एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, पहले इसी ट्रेन को बलूजों ने किया था हाईजैक

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular