Jaipur Republic Day 2026: 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पर्यटन भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एकता काबरा, अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक पवन जैन, संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा, संयुक्त निदेशक पुनीता सिंह समेत पर्यटन, आरटीडीसी एवं मेला प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

पर्यटन आयुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दिन भारत देश का संविधान लागू हुआ था, जिससे हमें हमारे मौलिक अधिकार एवं दायित्व प्राप्त हुए हैं। अपने राष्ट्र को निरंतर प्रगतिमान करने के लिए हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन कर योगदान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: नेहरू सहकार भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस




