जयपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला है. बम की धमकी के बाद पुलिस और CISF द्वारा जयपुर हवाई अड्डे की गहन जांच की गई. पुलिस ने बताया कि 4 दिनों के भीतर यह दूसरी धमकी है.
जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
हवाई अड्डा पुलिस थानाधिकारी मोती लाल ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आज हवाई अड्डे के अधिकारियों को बम विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल भेजा गया था.उन्होंने बताया ‘हवाईअड्डे की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
4 दिनों के भीतर दूसरी धमकी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की धमकी पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी दी गई थी.उन्होंने बताया कि भेजने वाले की पहचान और पता लगाने के लिए जांच चल रही है.