Jaipur Road Accident: जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे लगे कई ठेलों और लोगों को टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में 2 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि करीब 15-16 लोग घायल हो गए. जिनमें से कई की हालत गंभीर है.हादसा खरबास सर्किल के पास हुआ.

तेज रफ्तार ऑडी कार ने लोगों को रौंदा
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया ऑडी कार की रफ्तार काफी तेज थी. कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर बेकाबू होकर पास में मौजूद दर्जनभर ठेलों को टक्कर मार दी. इससे सड़क किनारे और ठेले के पास मौजूद लोग भी उसकी चपेट में आ गए.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत गंभीर
हादसे की सूचना मिलते ही मुहाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.पुलिस ने ऑडी कार को जब्त कर लिया है.जिस कार से हादसा हुआ वो दमन दीव नंबर की बताई जा रही है. हादसे में 8 घायलों का इलाज जयपुरिया अस्पताल में चल रहा है. 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

गंभीर घायलों को SMS और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में मृतक की पहचान भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा के रूप में हुई है.
चिकित्सा मंत्री ने जाना घायलों का हाल
हादसे की जानकारी मिलने पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जयपुरिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया. बाद में घायलों का हाल चाल जानने अस्पताल भी पहुंचे.





