Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationSMS Stadium Bomb Threat: SMS स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की...

SMS Stadium Bomb Threat: SMS स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया स्टेडियम, बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर

Jaipur Sms Stadium: सवाई मानसिंह स्टेडियम को गुरुवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्टेडियम को खाली करवा लिया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और ATS मौके पर जांच कर रहे हैं।

SMS Stadium Bomb threat: राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी मिली है. गुरुवार सुबह क्रीड़ा परिषद को धमकी भरा ईमेल मिला. जिसके बाद कर्मचारियों को बाहर निकालकर स्टेडियम को खाली करवा लिया गया है. मौके पर भारी पुलिस तैनात है और स्टेडियम के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. फिलहाल बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम जांच में जुटी है.

हालांकि अभी तक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बम निरोधक दस्ता और ATS की टीम SMS स्टेडियम के अंदर जांच कर ही है. पुलिस की टीम स्टेडियम के बाहर कर्मचारियों और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करने में जुटी है. इसके साथ ही CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा है ?

ईमेल ‘पाकिस्तान जेके वेब’ नाम की मेल आईडी से आया है. जिसमें लिखा है-‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे. अगर हो सके तो सबको बचा लो.’ अज्ञात लोगों ने इस बम ब्लास्ट को ‘प्रभाकरा दिविज’ नाम दिया है.

जयपुर में पहले भी मिल कई बार मिल चुकी धमकी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बम की धमकी मिली हो. इससे पहले कई बार बम की धमकी दी जा चुकी है, जो जांच में अफवाह साबित हुई. जयपुर कलेक्ट्रेट, स्कूल, होटलों को भी बम की धमकी मिल चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सरकार ने ऑपरेशन के बारे में दी जानकारी, जानें विपक्षी नेताओं ने क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular