Friday, May 23, 2025
HomeजयपुरJaipur SMS अस्पताल में बड़ी लापरवाही! गर्भवती को चढ़ा दिया गलत खून,...

Jaipur SMS अस्पताल में बड़ी लापरवाही! गर्भवती को चढ़ा दिया गलत खून, महिला और पेट में पल रहे बच्चे की मौत

SMS Hospital: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में गर्भवती महिला को कथित रूप से गलत (बेमेल) खून चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

SMS Hospital: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गलत (बेमेल) खून चढ़ाए जाने के कारण ऐसा हुआ. हालांकि चिकित्सकों ने किसी भी चूक से इनकार किया है. अधिकारियों ने कहा कि टोंक जिले की 23 वर्षीय चैना को 12 मई को गंभीर रूप से कम हीमोग्लोबिन स्तर, तपेदिक और अन्य स्वास्थ्य जटिलताओं के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उसकी मौत हो गई.

गर्भवती महिला को चढ़ाया गलत खून

जानकारी के अनुसार 19 मई को एक जांच के आधार पर अस्पताल के रक्त बैंक से खून मंगवाया गया जिसमें कथित तौर पर उसके रक्त समूह ‘ए पॉजिटिव’ वाला खून था. सूत्रों ने कहा कि उसे अगले दिन रक्त चढ़ाया गया था. बाद में एक जांच में संकेत मिला कि युवती का रक्त समूह ‘बी पॉजिटिव’ था जिससे बेमेल खून चढ़ाए जाने का संदेह हुआ. खून चढ़ाए जाने के बाद बुखार, ठंड लगना जैसे लक्षणों का उल्लेख किया गया है.

डॉक्टर का किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार

उपचार करने वाली चिकित्सक स्वाति श्रीवास्तव ने खून चढ़ाने (ट्रांसफ्यूजन) की प्रक्रिया में किसी भी तरह की चूक से इनकार किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय छुट्टी पर थी. पूछताछ करने पर, मुझे बताया गया कि मरीज में ट्रांसफ्यूजन के दौरान ‘रिएक्शन’ हुआ. वह पहले से ही टीबी के कारण गंभीर रूप से बीमार थी और गर्भ के भीतर भ्रूण की मृत्यु संबंधी जटिलताएं भी थीं.’

पीड़िता के बहनोई प्रेम प्रकाश ने कहा कि परिवार को ‘बेमेल खून’ चढ़ाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी. अस्पताल के अधिकारियों ने किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई या जांच के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें: Indigo flight turbulence: PAK की शर्मनाक हरकत, खराब मौसम के दौरान इंडिगो फ्लाइट को नहीं दी एयरस्पेस इस्तेमाल की मंजूरी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular