जयपुर। श्री श्याम गौ सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को प्रधान कार्यालय तिरुपति विहार, पत्रकार कॉलोनी रोड पर 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद लड्डू वितरण किया गया।
भंडारे की रणनीति तय करने के लिए बैठक का आयोजन
समिति के उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि समिति के आगामी कार्यक्रम 25 फरवरी को होने वाले रंग-रंगीला फाल्गुन भंडारे की तैयारियों को लेकर 8 फरवरी को एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया जाएगा।

ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र टेलर के साथ किशोर लाल, अरुण शर्मा, गणेश नारायण, सुरेंद्र बैरवा, रामफूल, अशोक प्रजापत, हनुमान सहाय लुगरिया, भंवर लाल बैरवा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




