Monday, November 3, 2025
HomePush NotificationJaipur Road Accident: जयपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने कई...

Jaipur Road Accident: जयपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Jaipur Road Accident: जयपुर में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, हरमाड़ा क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. तीन अन्य वाहनों पर पलट गया, हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं.

Jaipur Accident: जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हरमाड़ा क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार से टकराने के बाद डंपर 3 अन्य वाहनों पर पलट गया. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हादसे को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दी ये जानकारी

हरमाडा में हुए हादसे पर जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. सही संख्या के बारे में डिटेल जुटाई जा रही है.

मदन राठौड़ ने की ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा-‘कल की घटना(फलोदी बस और ट्रेलर के बीच सड़क दुर्घटना) बहुत ही दुखद घटना है. आज फिर एक सड़क दुर्घटना यहां जयपुर शहर में हुई है जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हुई है. दुखद घटना है. मैं आम नागरिकों को भी सावधान करना चाहूंगा कि इतनी तेज गति रखना सही नहीं है। सावधानी रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें।”

तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक डंपर तेज रफ्तार में आया और कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद डंपर ने 2 कारों और पिकअप वाहन समेत कई बाइक को भी चपेट में ले लिया. कई लोगों के चपेट में आने की आशंका है. वहीं 5 घायलों का SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.

हादसे के कारण लगा जाम

हादसे की सूचना पर हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के कारण मेन रोड पर जाम की स्थिति बन गई. जिसके कारण ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने हादसे पर जताया दुख

हादसे पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दुख जताया है, उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी रोड पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जनहानि का दुःखद समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. जिला प्रशासन से संवाद कर घायलों के सर्वोत्तम उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए हैं. असीम दुःख की इस घड़ी में मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थता प्रदान करें।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular