Jaipur Accident: जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हरमाड़ा क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार से टकराने के बाद डंपर 3 अन्य वाहनों पर पलट गया. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
#WATCH | Rajasthan | Jaipur CP Sachin Mittal says, "Ten casualties have been reported. We are currently collecting details of the injured…" https://t.co/9fD5ZGewA4 pic.twitter.com/3AF67mM5V8
— ANI (@ANI) November 3, 2025
हादसे को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दी ये जानकारी
हरमाडा में हुए हादसे पर जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों की संख्या के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. सही संख्या के बारे में डिटेल जुटाई जा रही है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area. 10 casualties reported so far. Further details awaited. Visuals from the spot. https://t.co/9fD5ZGewA4 pic.twitter.com/40WIDpmvbJ
— ANI (@ANI) November 3, 2025
मदन राठौड़ ने की ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा-‘कल की घटना(फलोदी बस और ट्रेलर के बीच सड़क दुर्घटना) बहुत ही दुखद घटना है. आज फिर एक सड़क दुर्घटना यहां जयपुर शहर में हुई है जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हुई है. दुखद घटना है. मैं आम नागरिकों को भी सावधान करना चाहूंगा कि इतनी तेज गति रखना सही नहीं है। सावधानी रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें।”
#WATCH जयपुर(राजस्थान): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, "कल की घटना(फलोदी बस और ट्रेलर के बीच सड़क दुर्घटना) बहुत ही दुखद घटना है। आज फिर एक सड़क दुर्घटना यहां जयपुर शहर में हुई है जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हुई है। दुखद घटना है। मैं आम नागरिकों को भी सावधान… pic.twitter.com/wDE1wfaNG4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक डंपर तेज रफ्तार में आया और कार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद डंपर ने 2 कारों और पिकअप वाहन समेत कई बाइक को भी चपेट में ले लिया. कई लोगों के चपेट में आने की आशंका है. वहीं 5 घायलों का SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A trolley overtuned in Loha Mandi under Harmada Police Station area. 10 casualties reported so far. Further details awaited. pic.twitter.com/WQ244PB6bk
— ANI (@ANI) November 3, 2025
हादसे के कारण लगा जाम
हादसे की सूचना पर हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के कारण मेन रोड पर जाम की स्थिति बन गई. जिसके कारण ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A trolley overturned in Loha Mandi under Harmada Police Station area. 10 casualties reported so far. Further details awaited. Visuals from the spot. https://t.co/teM60wZKr2 pic.twitter.com/KPr0kylDKP
— ANI (@ANI) November 3, 2025
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दुख जताया है, उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी रोड पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जनहानि का दुःखद समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. जिला प्रशासन से संवाद कर घायलों के सर्वोत्तम उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए हैं. असीम दुःख की इस घड़ी में मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थता प्रदान करें।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी रोड़ पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जनहानि का दुःखद समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 3, 2025
जिला प्रशासन से संवाद कर घायलों के सर्वोत्तम उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए हैं। असीम दुःख की इस घड़ी में मैं शोक-संतप्त…




