Jaipur Railway Division Republic Day : जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को जयपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयो में ध्वजारोहण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम रवि जैन ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट व गाइड के परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम सन्देश पढ़ा।
डीआरएम रवि जैन ने किया नेतृत्व
पूजा मित्तल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया कि डीआरएम जयपुर ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुए मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में स्काउट व गाइड के बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों पर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गौड व असफाक हुसैन अंसारी, विनोद कुमार मीणा-वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधन,मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. जगदीश कुमार व महिला कल्याण संगठन की सदस्यगण तथा मंडल के अधिकारी, उनके परिवारजन, ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी तथा रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।




