Saturday, February 15, 2025
Homeताजा खबरElvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, झूठा दावा करने...

Elvish Yadav News: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, झूठा दावा करने पर जयपुर पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि जयपुर पुलिस ने उनके झूठे दावे पर एफआईआर दर्ज की है। यादव ने एक वीडियो में दावा किया था कि उन्हें यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा मिली थी, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने स्पष्ट किया कि उन्हें कोई आधिकारिक सुरक्षा नहीं दी गई थी और इसी आधार पर मामला दर्ज किया गया है.

Elvish Yadav Escort Case Controversy Jaipur: जयपुर पुलिस ने शहर की यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराए जाने संबंधी दावे को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यादव को कोई आधिकारिक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी.

क्या है मामला ?

यूट्यूबर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. वीडियो में यादव एक वाहन में बैठे दिख रहे हैं, जिसे राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बेटा कृष्णवर्धन चला रहा है. वीडियो में उनकी कार के आगे एक पुलिस सुरक्षा वाहन चलता हुआ दिख रहा है. वीडियो में कृष्णवर्धन यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि पुलिस वाहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुजरते समय बदल जाएंगे.

जयपुर पुलिस ने दावों को किया खारिज

हालांकि, राजस्थान पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि यादव को ऐसी कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई. जोसेफ ने कहा, ‘इस मामले में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.’

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामेश्वर सिंह ने स्पष्ट किया कि यादव को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी और यह केवल स्थापित प्रोटोकॉल के आधार पर प्रदान की जाती है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने की FIR की पुष्टि

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने पुष्टि की कि यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यादव 8 फरवरी को सांभर में एक म्यूजिक वीडियो शूट के लिए जयपुर आया था और अपनी यात्रा के दौरान एक व्लॉग भी बनाया था. विवादास्पद फुटेज इस व्लॉग का हिस्सा था.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दी प्रतिक्रिया

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने खुद को और अपने बेटे को इस मामले से अलग करते हुए कहा कि उनमें से किसी ने भी पुलिस सुरक्षा का अनुरोध नहीं किया था. कांग्रेस नेता खाचरियावास ने कहा, ‘एलविश अक्सर मुझसे मिलने आता है. एक नेता के रूप में मैं कई लोगों से मिलता हूं. मेरी पार्टी सत्ता में नहीं है, इसलिए मुझे नहीं पता कि पुलिस वाहन की व्यवस्था किसने की या वह वहां क्यों था. न तो मेरे बेटे ने और न ही मैंने सुरक्षा के लिए कहा था. राज्य सरकार या एल्विश को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. इस मुद्दे को बहुत ज्यादा खींचा जा रहा है.’ पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments