Jaipur Accident: जयपुर के मानसरोवर इलाके में बीते दिनों हुई तेज रफ्तार ऑडी कार हादसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 मुख्य आरोपी भी शामिल हैं. यह हादसा पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र में खरबास सर्किल के पास 9 जनवरी 2026 को हुआ था.
भागने में मदद करने वाले भी गिरफ्तार
DCP नॉर्थ राजर्षि राज ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि दुर्घटना में ऑडी कार (नंबर DD02G5709) चालक दिनेश रणवां को फरार कराने, छिपाने और उसे वाहन व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में कई अन्य लोगों ने मदद की. इसके बाद पुलिस ने उसके साथी सुमित कुमार, अशोक मीणा, नितिन, शिवराज और भागचंद को भी गिरफ्तार किया है.
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई को बढ़ाते हुए दिनेश रणवां के बैंक खाते सहित तमाम कंपनी खाते सीज कर दिए है. पुलिस दिनेश रणवां को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि कॉन्स्टेबल मुकेश जाट, पप्पू जाट, सुमति चौधरी और डॉक्टर अशोक मीणा को हादसे के अगले दिन हिरासत में लिया गया था। इसके बाद बाकी 3 आरोपी भागचंद, शिवराज और नितिन को सोमवार को पकड़ा गया. इस प्रकार सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के चलते बिगड़े हालात, अब तक 646 लोगों की मौत, US दूतावास ने जारी की एडवाइजरी




