Wednesday, January 21, 2026
HomePush NotificationJaipur Train Derail Attempt: महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश...

Jaipur Train Derail Attempt: महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के एंगल, विदेशी पर्यटक थे सवार

Jaipur Train Derail Attempt: जयपुर में महाराजा एक्सप्रेस टूरिस्ट ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई। अज्ञात लोगों ने सांगानेर-शिवदासपुरा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर भारी लोहे के एंगल और सिमेंट ब्लॉक रखे थे। लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन समय पर रुक गई और बड़ा हादसा टल गया। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jaipur Train Derail Attempt: विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली बड़ी साजिश जयपुर में नाकाम हो गई। महात्मा गांधी हॉस्पिटल स्थित रेलवे फाटक के पास अज्ञात व्यक्तियों ने महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) टूरिस्ट ट्रेन को डिरेल करने के लिए रेलवे ट्रैक पर भारी लोहे की एंगलें रख दीं। हालांकि लोको पायलट की सतर्कता के चलते ट्रेन समय रहते रुक गई, जिससे ट्रेन में सवार विदेशी पर्यटकों सहित सभी की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया। इस संबंध में RPF की ओर से शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के एंगल और सीमेंट ब्लॉक

RPF सीनियर डीएससी ओंकार सिंह ने बताया कि महाराजा एक्सप्रेस, जो दिल्ली से आगरा होते हुए सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से जयपुर के दुर्गापुरा (Durgapura) रेलवे स्टेशन आ रही थी। जो सांगानेर-शिवदासपुरा स्टेशन के बीच लोहे की एंगलों से टकराने ही वाली थी। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोककर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम डॉग स्क्वॉयड और स्पेशल फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और पटरी से एंगल हटाकर ट्रैक सुरक्षित किया। मौके पर एंगल पर सीमेंट ब्लॉक भी लगे हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक, अगर ट्रेन इससे टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज

डीएससी ओंकार सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिवदासपुरा थाने में जानबूझकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि किसी नशेड़ी ने एंगल को ट्रैक पर रखा और दो ब्लॉक तोड़ते समय ट्रेन के आने के कारण छोड़कर भाग गए। मामले की गहन जांच आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से जारी है। महाराजा एक्सप्रेस में कुल 23 कोच थे, जिसमें 21 विदेशी पर्यटक और कई ट्रेन कर्मचारी सवार थे। ट्रेन को रोकने के कारण ट्रैक पर करीब 35 मिनट तक रुकी रही।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular