Jaipur School Tragedy: जयपुर में एक प्राइवेट स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा के कथित तौर पर कूदने के बाद 9 साल की बच्ची की मौत हो गई. यह घटना शनिवार उस समय हुई जब बच्ची ने करीब 48 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी. बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका. वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को छात्रा के परिजनों से मिले. उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी.

शिक्षा मंत्री ने की परिजनों से मुलाकात
मदन दिलावर रविवार को छात्रा के मुरलीपुरा स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता गहरे सदमे में हैं. वे अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. उनके रिश्तेदारों से बातचीत हुई है. उन्होंने जो पहलू बताए उसी के आधार पर गंभीरता से जांच होगी.
मदन दिलावर ने कही सख्त कार्रवाई की बात
स्कूली छात्रा की मौत पर कहा, “यह बहुत दुखद घटना है. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन हम विभागीय जांच भी करेंगे. हमने CBSE बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया है और उनसे भी जांच करने को कहा है. यह सच है कि हम NOC जारी करते हैं. NOC के लिए कुछ शर्तें होती हैं. अगर इनका पालन नहीं किया गया, तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे. मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी.
#WATCH | जयपुर, राजस्थान: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छठी कक्षा के छात्र की स्कूल में मौत पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है… यह हमारे लिए चिंता का विषय है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन हम विभागीय जांच भी करेंगे। हमने CBSE बोर्ड के… pic.twitter.com/wTJ2m2yyMr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2025
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 : ‘मोदी ट्रंप से डरते हैं, अडानी-अंबानी के रिमोट से चलते हैं’, बेगूसराय में गरजे राहुल गांधी




