Thursday, April 24, 2025
HomeजयपुरNeeraj Udhwani Last Rites: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी...

Neeraj Udhwani Last Rites: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को नम आंखों से अंतिम विदाई, सीएम भजनलाल ने कहा-‘खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा’

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार से पहले उनके मॉडल टाउन स्थित घर पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. झालाना स्थित मोक्ष धाम में नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. नीरज की पत्नी आयुषी श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर के पास गमगीन और हाथ जोड़े खड़ी थीं. परिवार के सदस्यों के बार-बार प्रयास के बावजूद वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं.

राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया

इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं ने उधवानी के मॉडल टाउन इलाके में स्थित आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया. नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया.

पत्नी के साथ घूमने गए थे जम्मू कश्मीर

कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी की जान चली गई थी. उधवानी और उनकी पत्नी आयुषी मंगलवार को पहलगाम गये थे. परिवार के अनुसार, नीरज दुबई में सीए के पद पर कार्यरत थे. वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सोमवार को जम्मू-कश्मीर गए थे. उनकी शादी फरवरी 2023 में हुई थी. नीरज की पार्थिव देह को बुधवार रात विमान से जयपुर लाया गया.

खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा: सीएम भजनलाल

आज सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए नीरज के आवास के बाहर जमा हो गए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह की यह कायरता की गई है, वह असहनीय है और निश्चित रूप से ऐसे लोगों को सजा मिलेगी. जो कायराना हरकत की गई है, उसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है. इस तरह की घटना पर मोदी सरकार ने पहले भी सख्त कदम उठाए हैं और आगे भी कड़े कदम उठाए जाएंगे.’

इसी दौरान एक भावुक क्षण तब आया जब वहां मौजूदा महिला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘यह आपकी सरकार की विफलता है. अब यहां सुरक्षा लगाने का क्या मतलब है?’ इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केवल हाथ जोड़ दिए.

इसे भी पढ़ें: PM Modi On Pahalgam Attack: ‘आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का सख्त संदेश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments