Tuesday, January 20, 2026
HomeCrime NewsJaipur Burglary Case : जयपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 4.2...

Jaipur Burglary Case : जयपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 4.2 किलो चांदी के जेवरात बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के नारायण विहार थाना क्षेत्र में हुई बड़ी नकबजनी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीएसटी जयपुर दक्षिण और नारायण विहार थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य आरोपी विकास कुमार (26) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 4.216 किलो चांदी के जेवरात और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चोरी 2 जनवरी 2026 को एक ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर की गई थी।

Jaipur Burglary Case : जयपुर। पुलिस थाना नारायण विहार और जिला विशेष टीम (डीएसटी) जयपुर दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकबजनी की एक बड़ी वारदात का सफल खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास कुमार पुत्र राजवीर सिंह (26) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गई पूरी चांदी की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है।

जयपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने कुल 4 किलो 216 ग्राम चांदी के जेवरात और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा तथा सहायक पुलिस उपायुक्त आदित्य काकडे (मानसरोवर) और योगेश चौधरी (मेट्रो) के पर्यवेक्षण में, थानाधिकारी नारायण विहार गुंजन सोनी के नेतृत्व में अंजाम दी गई।

पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को नारायण विहार थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप की साइड की दीवार में सेंध लगाकर चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे। इस संबंध में प्रकरण संख्या 04/2026 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। तकनीकी निगरानी और लगातार तलाश के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी विकास कुमार यादव को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन के भारी कर्ज के चलते वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बताया कि चोरी के समय उसने मोटरसाइकिल घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी की और गलियों के रास्ते ज्वेलरी शॉप तक पहुंचा। वारदात के बाद भी पुलिस को गुमराह करने के लिए वह उन्हीं गलियों से वापस लौटा। अभियुक्त मूल रूप से गांव चावड़ी (थाना मांडण, जिला कोटपूतली-बहरोड़) का निवासी है और वर्तमान में भांकरोटा, सिरसी रोड, जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular