Sunday, January 25, 2026
HomePush NotificationJaipur SBI Bank Loan Fraud: सरकारी कर्मचारियों ने बैंक को लगाया चूना,...

Jaipur SBI Bank Loan Fraud: सरकारी कर्मचारियों ने बैंक को लगाया चूना, फर्जी दस्तावेज लगाकर पास कराया लोन

जयपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपये के लोन घोटाले का मामला सामने आया है। आदर्श नगर ब्रांच से 12 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज और अलग-अलग नामों से लोन पास कराकर धोखाधड़ी की।

Jaipur SBI Bank Loan Fraud: SBI बैंक से फर्जी दस्तावेज से करोड़ों का लोन उठाने का मामला सामने आया है. जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आदर्श नगर ब्रांच से 12 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने अलग-अलग नामों से लोन पास करवाकर धोखाधड़ी की. बैंक मैनेजर ने मोतीडूंगरी थाने में आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

फर्जी दस्तावेज लगाकर हासिल किया लोन

पुलिस के अनुसार, SBI की आदर्श नगर शाखा से फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपये का लोन हासिल किया गया। एक्सप्रेस क्रेडिट ऑन सैलरी अकाउंट योजना के तहत एक दर्जन से अधिक लोगों ने अलग-अलग नामों और कागजातों का इस्तेमाल कर लोन मंजूर करवाया। लोन लेने के बाद तय समय पर राशि जमा नहीं कराई गई। जांच में यह भी सामने आया है कि लोन लेने वाले अधिकांश आरोपी सरकारी कर्मचारी हैं।

8 लाख से 15 लाख तक का उठाया लोग

बैंक की जांच में सामने आया है कि वर्ष 2023 और 2024 के दौरान आरोपियों ने फर्जी पैन कार्ड, नकली बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप में हेरफेर और गलत सिबिल रिपोर्ट पेश कर अपना सिबिल स्कोर बेहतर दिखाया। इसी आधार पर बैंक से 8 लाख से 15 लाख रुपये तक के लोन स्वीकृत कराए गए। जब तय समय पर किस्तें जमा नहीं हुईं और करीब दो साल बीत गए, तब बैंक ने दस्तावेजों की गहन जांच करवाई, जिसमें यह पूरा मामला उजागर हुआ। इसको लेकर ब्रांच मैनेजर गौरव द्विवेदी ने मोतीडूंगरी थाने में 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Udaipur Accident: तेज रफ्तार कार का कहर, पहले ठेले को मारी टक्कर, फिर 2 लोगों को कुचला, दोनों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular