Thursday, November 27, 2025
HomePush NotificationJaipur News: रिहायशी इलाकों में लगातार दूसरे दिन नजर आया तेंदुआ, इलाके...

Jaipur News: रिहायशी इलाकों में लगातार दूसरे दिन नजर आया तेंदुआ, इलाके में फैली दहशत, CCTV में कैद हुआ पैंथर का मूवमेंट

Jaipur News: जयपुर के रिहायशी इलाकों में लगातार दूसरे दिन तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई है। गुरुवार सुबह शास्त्री नगर स्थित सीकर हाउस के पास तेंदुए को घूमते देखा गया। CCTV फुटेज में वह कल्याण कॉलोनी में सड़क पार करते और एक घर की छत पर चढ़ते हुए कैद हुआ है।

Jaipur News: जयपुर के रिहायशी इलाकों में लगातार दूसरे दिन तेंदुआ घूमता देखा गया जिससे वहां के लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ गुरुवार सुबह सीकर हाउस के पास शास्त्री नगर इलाके में देखा गया. पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में तेंदुआ कल्याण कॉलोनी में सड़क पार करते हुए और एक घर की छत पर जाते हुए दिखा.

वन विभाग की टीमों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

इन फुटेज के आधार पर वन विभाग की टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने कहा कि तेंदुआ शायद नाहरगढ़ वन रेंज से भटककर आबादी वाले इलाके में आ गया होगा और संभवतया सुबह वापस जंगल की ओर चला गया हो.

पिछले हफ्ते सिविल लाइंस इलाके में घुस आया था लेपर्ड

गौतरतलब है कि बुधवार को तेंदुआ विद्याधर नगर और पानीपेच इलाके में देखा गया था. इससे पहले पिछले हफ्ते एक तेंदुआ कड़ी सुरक्षा वाले सिविल लाइंस इलाके में घुस गया था जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास हैं. फिर कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू हो पाया था.

ये भी पढ़ें: ‘एक कोच बल्ला उठाकर खेलने नहीं जा सकता’, गौतम गंभीर के बचाव में उतरे पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बोले-‘मैं भी 10 गलतियां गिना सकता हूं’



Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular