Jaipur News: जयपुर के रिहायशी इलाकों में लगातार दूसरे दिन तेंदुआ घूमता देखा गया जिससे वहां के लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ गुरुवार सुबह सीकर हाउस के पास शास्त्री नगर इलाके में देखा गया. पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में तेंदुआ कल्याण कॉलोनी में सड़क पार करते हुए और एक घर की छत पर जाते हुए दिखा.
वन विभाग की टीमों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
इन फुटेज के आधार पर वन विभाग की टीमों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने कहा कि तेंदुआ शायद नाहरगढ़ वन रेंज से भटककर आबादी वाले इलाके में आ गया होगा और संभवतया सुबह वापस जंगल की ओर चला गया हो.
पिछले हफ्ते सिविल लाइंस इलाके में घुस आया था लेपर्ड
गौतरतलब है कि बुधवार को तेंदुआ विद्याधर नगर और पानीपेच इलाके में देखा गया था. इससे पहले पिछले हफ्ते एक तेंदुआ कड़ी सुरक्षा वाले सिविल लाइंस इलाके में घुस गया था जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आवास हैं. फिर कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू हो पाया था.




