Jaipur Panther Rescue: जयपुर के रिहायशी इलाके में घूम रहे एक तेंदुए को गुरुवार देर रात चांदपोल इलाके के पास एक दुकान से ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया है. अधिकारियों के बताया कि तेंदुआ एक आवासीय परिसर में स्थित दुकान के अंदर छिपा हुआ दिखा. दुकानदार ने शटर बंद कर दिया और पुलिस व वन अधिकारियों को सूचित किया. वन विभाग की टीम ने रात करीब 11 बजे उसे पकड़ने का अभियान शुरू किया और लगभग 3 घंटे में तेंदुए को पकड़ लिया. ऐसा संदेह है कि यह तेंदुआ संजय सर्किल से चांदपोल इलाके में पहुंचा और घर में घुस गया.
CCTV में दिखाई दिया था तेंदुआ
तेंदुए को गुरुवार सुबह शास्त्री नगर में और मंगलवार रात विद्याधर नगर इलाके में देखा गया था. जयपुर शहर के रिहायशी इलाकों में इन्हीं दिनों में कई बार तेंदुए घूमते देखे गए हैं. एक CCTV फुटेज में बुधवार रात को कल्याण कॉलोनी में एक तेंदुआ सड़क पार करते हुए और सीकर हाउस इलाके के पास एक घर की छत पर दिखा. इससे डरे हुए लोग गुरुवार को अपने घरों के अंदर रहे. वन विभाग की टीमों ने तेंदुए को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नजर नहीं आया.
विद्याधर नगर इलाके में किया बछड़े का शिकार
एक रात पहले विद्याधर नगर इलाके में तेंदुआ घूमता दिखा जिसने कथित तौर पर एक बछड़े का शिकार कर लिया था. बाद में तेंदुए को पानीपेच इलाके में देखा गया. बता दें कि पिछले हफ्ते जयपुर के अति सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके में एक तेंदुआ देखा गया था. वह एक मंत्री के बंगले और बाद में एक स्कूल के अंदर घूम रहा था.
रिहायशी इलाके में इस वजह से आ रहे तेंदुए
जयपुर शहर के पास तेंदुओं के दो बड़े ठिकाने झालाना और नाहरगढ़ का जंगल है. वन अधिकारियों को संदेह है कि शहर की सीमा के पास इन जंगली इलाकों में कई दर्जन तेंदुए रहते हैं. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि शहरी इलाकों में बार-बार तेंदुए दिखने की वजह तेंदुओं की बढ़ती आबादी, जंगल में शिकार के अवसर कम होना व शहरी सीमा का वन क्षेत्रों तक विस्तार है. जंगल से सटे इलाकों – मालवीय नगर, जगतपुरा, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर और जयसिंहपुरा में तेंदुए घूमने की खबरें लगातार आती रहती है. इससे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर और स्मृति वन में तेंदुए देखे गए थे जिसके कारण एहतियात के तौर पर इसे कई दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Hong Kong Fire: बहुमंजिला अपार्टमेंट से अब भी निकल रहा धुआं, अब तक 94 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल




