Wednesday, April 16, 2025
HomeInterestsताजा खबरJaipur Hit and Run मामले में 9 लोगों को कुचलने वाला उस्मान...

Jaipur Hit and Run मामले में 9 लोगों को कुचलने वाला उस्मान खान निकला कांग्रेस उपाध्यक्ष, पार्टी ने किया निष्कासित, सख्त कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

Jaipur Hit and Run Case: नाहरगढ़ रोड पर 9 लोगों को SUV से कुचलने वाला आरोपी उस्मान खान कांग्रेस का सक्रिय सदस्य रहा है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुआ था। हालांकि कांग्रेस ने एक्शन लेते हुए तुरंत उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।

Jaipur Hit and Run Case: भीड़ भाड़ वाले इलाके में सोमवार रात नशे में धुत एक व्यक्ति ने तेज गति से वाहन चलाते हुए कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वाहन को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक और कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष उस्मान खान चला रहा था.

कांग्रेस ने उस्मान खान को पार्टी से निकाला

कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उसे पार्टी से निकाल दिया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है. पुलिस ने बताया कि उस्मान खान विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक है. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह काफी नशे में था. इस बीच, स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने में एकत्र हुए और पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक मुआवजा, नौकरी और अन्य मदद देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चारदीवारी वाले पुराने शहर में सड़कें अवरुद्ध की.

भाजपा विधायक बालमुकुंद ने लगाया ये आरोप

भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पत्रकारों से कहा, ‘ भाजपा और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. कांग्रेस पदाधिकारी और कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के करीबी सहयोगी ने एमआई रोड से नाहरगढ़ रोड तक लोगों पर कार चढ़ा दी. यह संभव है कि उसने जानबूझकर हमारे लोगों को चोट पहुंचाई हो. तीन लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा और आरोपी को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने हादसे पर जताया दुख

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘जयपुर में एक कार चालक द्वारा तेज रफ़्तार में कई लोगों को कुचलने की घटना अत्यंत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है. दुर्घटना में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। नशे की हालत में ऐसे कुकृत्य करने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan News: मंदिर शुद्धिकरण मामले में Gyandev Ahuja को कारण बताओ नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब, प्राथमिक सदस्यता से भी किया निलंबित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments