Jaipur: शाहपुरा में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17/19 वर्ष छात्र-छात्रा ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में जयपुर की 2 छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसी चुनौतीपूर्ण माहौल में जयपुर की 2 प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपने दमदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया.
टेओलर हाई स्कूल, जयपुर की कक्षा 8 की छात्रा निशिका खंडेलवाल ने अंडर-17 आयु वर्ग के अंडर 42 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मैच के दौरान निशिका ने तकनीक, गति और संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। उनके कोचिंग स्टाफ ने बताया कि निशिका पिछले कई महीनों से लगातार कठिन प्रशिक्षण ले रही थीं, जिसका परिणाम अब सिल्वर मेडल के रूप में सामने आया है.
वहीं सेंट जेवियर स्कूल, नेवटा की कक्षा 9 की छात्रा पर्ली जैन ने अंडर-17 आयु वर्ग के अंडर 52 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर अपने स्कूल को गौरवान्वित किया। पर्ली ने प्रतियोगिता के दौरान अपनी आक्रामक शैली और मजबूत डिफेंस से कई चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। उनके प्रदर्शन को निर्णायकों ने अत्यंत प्रभावशाली बताया। पर्ली अपने स्कूल और अकादमी में लगातार मेहनत करने के लिए जानी जाती हैं, और उनका यह मेडल उनके समर्पण का प्रमाण है.
दोनों छात्राओं की उपलब्धि पर उनकी अकादमी इनविंसिबल मार्शल आर्ट्स (वैशाली नगर) के कोच अक्षय चौधरी, स्कूल के स्पोर्ट्स हेड सहर अंजुम, प्रधानाचार्या जया जैन, और कोच हिमांशु कुमावत ने हार्दिक बधाई दी। सभी ने कहा कि निशिका और पर्ली ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है कि दृढ़ निश्चय और नियमित अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके लिए आगे और बड़े अवसरों के द्वार खोलेगी.




