जयपुर अजमेर हाईव पर भांकरोटा इलाके में हुए भीषण हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 से ज्यादा लोग घायल हैं. जिनका इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है. हादसा पेट्रोल पंप पर CNG टैंकर और केमिकल से भरे टैंकर के टकराने से हुआ. टक्कर के बाद एक टैंकर में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के चलते करीब 30 से ज्यादा गाड़ियों में भी आग लग गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जताया दुख : जयपुर में हुए भीषण हादसे पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, “आज सुबह बहुत दुखद हादसा हुआ है. यह अंतरराज्यीय बस जा रही थी और एक LPG के ट्रक से टकरा गई. विस्फोट के कारण बहुत लोग हताहत हुए हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है. हमारी प्रार्थना है कि सब जल्दी स्वस्थ हों.”
#WATCH जयपुर, राजस्थान: जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "आज सुबह बहुत दुखद हादसा हुआ है। यह अंतरराज्यीय बस जा रही थी और एक LPG के ट्रक से टकरा गई…विस्फोट के कारण बहुत लोग हताहत हुए हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज… pic.twitter.com/zyjMUfmHKV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जयपुर में हुए LPG टैंकर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.
हादसे की होगी उच्चस्तरीय जांच: जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच करवाई जाएगी और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है.
PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान: हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.राष्ट्रपति ने भी हादसे में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है.
अब तक 8 लोगों की मौत : चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और आग में झुलसे लगभग 35 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर जताया दुख
जयपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी से बात हुई. स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
Jaipur Accident News Update Live : 10 किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज
स्थानीय लोगों ने बताया की ब्लास्ट इतनी तेज हुआ की आवाज करीब 10 किलोमीटर तक सुनाई दी. आग इतनी तेजी से फैली की उसने 30 से ज्यादा गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.