Friday, January 9, 2026
HomePush Notificationपिता पर टूटा दुखों का पहाड़, जिस बेटे को किडनी डोनेट की,...

पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, जिस बेटे को किडनी डोनेट की, उसी ने SMS अस्पताल में कर ली आत्महत्या

Jaipur SMS Hospital News: जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती टोंक निवासी हंसराज जाट ने आत्महत्या कर ली, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हंसराज का कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनके पिता ने किडनी दान की थी। हाल ही में किडनी से जुड़ी जटिलताएं बढ़ने पर उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया था।

SMS Hospital News: जयपुर के SMS अस्पताल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां भर्ती एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद अस्पताल में परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. मरीज की पहचान टोंक जिले के मालपुरा निवासी हंसराज जाट के रूप में हुई है. जिसका कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.

पिता ने बेटे को डोनेट की थी किडनी

मृतक हंसराज के पिता ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ये सब हो जाएगा. उन्होंने कहा-‘करीब 2 महीने पहले मैंने अपने बेटे को अपनी किडनी डोनेट की थी, जिसका ट्रांसप्लांट सफल रहा था. हालांकि कुछ दिन पहले फिर से किडनी से जुड़ी दिक्कते सामने आने लगी. जिसके बाद हंसराज को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हंसराज के 2 बच्चे हैं, 7 साल की बेटी, जो कक्षा 2 में पढ़ती है, 3 साल का बेटा.

किडनी ट्रांसप्लांट में आया था 12 लाख का खर्च

हंसराज के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को किडनी दान की थी और ट्रांसप्लांट में करीब 12 लाख रुपये खर्च आया था. घटना के समय वह वार्ड में मौजूद थे। उनके बताया चाय पीने के बाद बेटा वार्ड से बाहर निकला और फिर अस्पताल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी

किडनी में ट्रांसप्लांट के बाद हुआ संक्रमण

मामले में सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के सुपरिटेंडेंट डॉ. नचिकेत व्यास ने बताया कि हंसराज का किडनी ट्रांसप्लांट करीब 2 महीने पहले सफलतापूर्वक हुआ था. शुरुआती कुछ हफ्तों तक किडनी ठीक से काम कर रही थी, लेकिन कुछ दिनों से उसमें संक्रमण हो गया था. जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसी कारण से उन्हें बीते 2-3 दिनों से अस्पताल में भर्ती किया गया था.

ये भी पढ़ें: रेलवे, आयकर विभाग, राजस्थान सचिवालय समेत 40 से ज्यादा सरकारी संगठन और विभागों में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, ED की 6 राज्यों में 15 जगहों पर छापेमारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular