SMS Hospital News: जयपुर के SMS अस्पताल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां भर्ती एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद अस्पताल में परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. मरीज की पहचान टोंक जिले के मालपुरा निवासी हंसराज जाट के रूप में हुई है. जिसका कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.
पिता ने बेटे को डोनेट की थी किडनी
मृतक हंसराज के पिता ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ये सब हो जाएगा. उन्होंने कहा-‘करीब 2 महीने पहले मैंने अपने बेटे को अपनी किडनी डोनेट की थी, जिसका ट्रांसप्लांट सफल रहा था. हालांकि कुछ दिन पहले फिर से किडनी से जुड़ी दिक्कते सामने आने लगी. जिसके बाद हंसराज को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हंसराज के 2 बच्चे हैं, 7 साल की बेटी, जो कक्षा 2 में पढ़ती है, 3 साल का बेटा.
किडनी ट्रांसप्लांट में आया था 12 लाख का खर्च
हंसराज के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को किडनी दान की थी और ट्रांसप्लांट में करीब 12 लाख रुपये खर्च आया था. घटना के समय वह वार्ड में मौजूद थे। उनके बताया चाय पीने के बाद बेटा वार्ड से बाहर निकला और फिर अस्पताल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी
किडनी में ट्रांसप्लांट के बाद हुआ संक्रमण
मामले में सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के सुपरिटेंडेंट डॉ. नचिकेत व्यास ने बताया कि हंसराज का किडनी ट्रांसप्लांट करीब 2 महीने पहले सफलतापूर्वक हुआ था. शुरुआती कुछ हफ्तों तक किडनी ठीक से काम कर रही थी, लेकिन कुछ दिनों से उसमें संक्रमण हो गया था. जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसी कारण से उन्हें बीते 2-3 दिनों से अस्पताल में भर्ती किया गया था.




