जयपुर। स्वर्गीय जिज्ञासा वाजपेयी की स्मृति दिवस उनके पति अनिल वाजपेयी ने श्री श्याम गो सेवा परिवार समिति के ततवावधान में नेवटा स्थित श्री वीर तेजाजी गोशाला में एक गाड़ी हरे चारे का गायों को वितरण किया। इसी के साथ गुड़ ,खल, आदि से गोसेवा की।
समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कुमार टेलर ने बताया कि षटशीला एकादशी व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अनिल वाजपेयी के दिशा निर्देश पर नेवटा की श्री वीर तेजाजी गोशाला में समिति के सभी सदस्यों व पदधिकारियों ने एकजुट होकर गोसेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस पुण्य कार्य में ये गणमान्य लोग रहें उपस्थित
किशोर लाल,रामफूल,प्रकाश,लखन,कल्लू,विष्णु शर्मा, हनुमान सहाय,अविंद टेलर,सुनील कुमावत,अशोक प्रजापत उपस्थित रहें. उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि हर माह की भांति इस बार की 18 जनवरी की अमावस्या को गो सेवा में हरे व सुखे चारे,के साथ गुड़,खल रामसिंहपुरा वाटिका स्थित गोकुल वाटिका गोशाला में गो सेवा कार्य किया जाएगा।




