Saturday, January 24, 2026
HomePush NotificationJaipur Adulterated Paneer : मिलावट के खिलाफ अभियान, 700 किलो मिलावटी पनीर...

Jaipur Adulterated Paneer : मिलावट के खिलाफ अभियान, 700 किलो मिलावटी पनीर नष्ट कराया, अलवर से मंगवाकर खुदरा विक्रेताओं को किया जाता था सप्लाई

जयपुर में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 700 किलो मिलावटी पनीर जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भट्टा बस्ती स्थित बरसाना पनीर भंडार के गोदाम पर छापा मारा। पनीर अलवर से लाकर जयपुर में बेचा जा रहा था। नमूना जांच के लिए लिया गया।

Jaipur Adulterated Paneer : जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की पहल और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) के निर्देशन में प्रदेश में आमजन को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर में 700 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा गया, जिसे मौके पर ही न​ष्ट करवाया गया।

700 किलो मिलावटी पनीर जब्त

खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि अतिरिक्त आयुक्त भगवत सिंह व संयुक्त आयुक्त डॉ वी.पी. शर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर स्थित मेसर्स बरसाना पनीर भंडार के गोदाम पर निरीक्षण की कार्रवाई की। यहां 700 किलोग्राम मिलावट पनीर पकड़ा गया, जिसे मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

मिलावटी पनीर का एक नमूना एक्ट के तहत लिया गया। बरसाना पनीर भंडार के मालिक मुस्ताक से मिली जानकारी के अनुसार अलवर से यह पनीर मंगाकर जयपुर के खुदरा पनीर विक्रेताओं को 200-220 के भाव से बेचा जाता जाता है। पनीर मालिक ने स्वयं पनीर के मिलावटी होने की पुष्टि की। कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, लोकेश शर्मा एवं विनोद कुमार शर्मा शामिल रहे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular