Tuesday, October 28, 2025
HomePush NotificationJaipur Bus Fire: जयपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई मजदूरों से भरी...

Jaipur Bus Fire: जयपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराई मजदूरों से भरी बस, 2 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे

Jaipur Bus Fire: जयपुर के मनोहरपुर इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं।

Jaipur Bus Fire: जयपुर के मनोहरपुर इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. जिससे बस में करंट फैलने से आग लग गई. हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 10 से ज्यादा झुलस गए हैं और 5 गंभीर घायलों को इलाज के SMS अस्पताल रेफर किया गया है.

कैसे हुआ हादसा ?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस मजदूरों को टोडी क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे लेकर जा रही थी. सभी मजदूर यूपी से आ रहे थे. रास्ते में बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिसकी वजह से करंट पूरी बस में फैल गया और बस में आग लग गई. हादसे की सूचना पर मनोहर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जयपुर SMS अस्पताल रैफर किया गया है.

कलेक्टर घटनास्थल के लिए रवाना

जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी और पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में कुल 20 से अधिक मजदूर सवार थे. फिलहाल 2 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं गंभीर घायलों का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.

अशोक गहलोत ने जताई हादसे पर संवेदना

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘जयपुर के मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई अन्य के घायल होने का समाचार दुखद है. राजस्थान में जिस प्रकार से आए दिन हादसे होने से आमजन अपनी जान गंवा रहे हैं यह चिंताजनक है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें: Kia Carens CNG: किया ने भारत में लॉन्च की पहली CNG कार, कीमत, फीचर्स से लेकर जानें तमाम डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular