Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. विद्याधर नगर में MGPS स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन से तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बम स्क्वॉयड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करवाया गया और डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी शुरू की गई.
पहले भी मिल चुकी बम की धमकी
बता दें कि इससे पहले भी जयपुर के सेशन कोर्ट और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जो जांच के बाद झूठी और अफवाह साबित हुई। इसी तरह की एक धमकी राजधानी के ESI अस्पताल को भी मिली थी, जहां अजमल कसाब के नाम से मेल भेजा गया था. हालां कि हर बार जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये धमकियां असत्य और निराधार थीं. इतना ही नहीं, जयपुर में एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई थी, जो अंततः ग़लत साबित हुई.
पुलिस ने अभिभावकों से की ये अपील
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं. इस बीच, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित न हों और पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा बनाए रखें. सुरक्षा के मद्देनज़र शहर के अन्य स्कूलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सतर्कता बढ़ा दी गई है.