Monday, July 21, 2025
HomePush NotificationJaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की...

Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉयड ले रही तलाशी

Jaipur School Bomb Threat: जयपुर के विद्याधर नगर स्थित MGPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने तलाशी अभियान चलाया। एहतियातन स्कूल को खाली करवाया गया।

Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. विद्याधर नगर में MGPS स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन से तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद बम स्क्वॉयड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करवाया गया और डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी शुरू की गई.

पहले भी मिल चुकी बम की धमकी

बता दें कि इससे पहले भी जयपुर के सेशन कोर्ट और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जो जांच के बाद झूठी और अफवाह साबित हुई। इसी तरह की एक धमकी राजधानी के ESI अस्पताल को भी मिली थी, जहां अजमल कसाब के नाम से मेल भेजा गया था. हालां कि हर बार जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये धमकियां असत्य और निराधार थीं. इतना ही नहीं, जयपुर में एयर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई थी, जो अंततः ग़लत साबित हुई.

पुलिस ने अभिभावकों से की ये अपील

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं. इस बीच, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित न हों और पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा बनाए रखें. सुरक्षा के मद्देनज़र शहर के अन्य स्कूलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सतर्कता बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Jaipur School Bomb Threat: जयपुर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, स्कूल परिसर को कराया गया खाली, पुलिस और बम स्क्वॉयड ले रही तलाशी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular