Jaipur Accident: जयपुर के बस्सी इलाके में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें NEET UG की परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई. ये छात्राएं एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर परीक्षा देने जा रही थी. लेकिन तभी डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार यह हादसा बस्सी ओवर ब्रिज के नजदीक हुआ. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने हादसे को लेकर कही ये बात
बस्सी थाने के सहायक उपनिरीक्षक तोताराम ने बताया यह हादसा उस समय हुआ जब बस्सी में तिराहे पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार 2 युवतियों व युवक की मौत हो गई. मृतकों की पहचान प्रिया (22) और खुशी (21) व खुशीराम के रूप में हुई है.
नीट की परीक्षा देने जा रही थी दोनों छात्राएं
उन्होंने बताया कि युवतियां नीट की परीक्षा देने के लिए जा रही थीं और उन्होंने बाइक वाले से ‘लिफ्ट’ ली थी. तभी तिराहा पुलिया के पास एक डंपर ने वाहन को टक्कर मार दी. घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अमृतसर में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आर्मी और एयरबेस से जुड़ी जानकारी भेज रहे थे सीमा पार