Tuesday, January 27, 2026
HomeजयपुरJaipur News: अशोक निशुल्क लाइब्रेरी की अभिनव पहल, स्टूडेंट्स को दिखाई ‘बॉर्डर...

Jaipur News: अशोक निशुल्क लाइब्रेरी की अभिनव पहल, स्टूडेंट्स को दिखाई ‘बॉर्डर 2′, भारत माता की जय, जय हिंद से गूंजा सिनेमाघर

जयपुर। गोनेर रोड स्थित अशोक निशुल्क लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर्स के करीब 120 स्टूडेंट्स को राजापार्क स्थित पिंक स्क्वायर मॉल के आईनॉक्स सिनेमा में विशेष रूप से ‘बॉर्डर 2’ फिल्म निशुल्क दिखाई गई। यह आयोजन लाइब्रेरी संचालक एवं समाजसेवी अशोक जांगिड़ की ओर से किया गया, जिसका मकसद बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरणा देना और उनकी पढ़ाई के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना था।

भारत माता की जय’ जैसे जयकारों से गूंजा सिनेमाघर

फिल्म से पहले और बाद में स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ जय हिंद और भारत माता की जय जैसे जयकारे लगाए, जिससे पूरे सिनेमाघर का माहौल गर्व और देशभक्ति से झूम उठा। अशोक जांगिड़ ने बताया कि यह पहल स्टूडेंट्स को पढ़ाई के तनाव से थोड़ी राहत देने और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने के लिए की गई है। उनका कहना था, “ऐसी वीरतापूर्ण और प्रेरणादायक फिल्मों से न केवल स्टूडेंट्स, बल्कि पूरे भारतीय जनमानस में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हम चाहते हैं कि युवा वर्ग देश के प्रति गर्व महसूस करें और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनें।”

अशोक निशुल्क लाइब्रेरी वर्षों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत

अशोक निशुल्क लाइब्रेरी पिछले कई वर्षों से पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। अशोक जांगिड़ की यह नई पहल समाज में बच्चों के लिए शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के संतुलन को बढ़ावा देने वाली एक अनूठी मिसाल बनी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कई अभिनव गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनसे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मजबूत बन सकें।

समाजसेवी राजेश सैनी ने पहल की तारीफ की

समाजसेवी राजेश सैनी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, ‘अशोक जी की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली है। बच्चों को शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है। इस तरह की गतिविधियां स्टूडेंट्स की सोच और मनोबल को मजबूत करती हैं।’

स्टूडेंट्स दिखे बेहद खुश, पहल को सराहा

स्टूडेंट्स ने भी इस अवसर को लेकर खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अशोक जी की मेहनत और उनके द्वारा कराई गई यह फिल्म स्क्रीनिंग उन्हें न केवल मनोरंजन का मौका देती है, बल्कि उनके मन में देशभक्ति की भावना को भी जागृत करती है। कई छात्रों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें अपनी पढ़ाई में नई ऊर्जा मिलती है और वे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं।

अशोक निशुल्क लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर्स द्वारा यह पहल गोनेर क्षेत्र में शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ रही है। अशोक जांगिड़ ने बताया कि उनकी कोशिश है कि आने वाले समय में और भी ज्यादा बच्चों को इस तरह के प्रेरणादायक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़कर उनकी प्रतिभा और मानसिक विकास को प्रोत्साहित किया जाए। इस तरह की सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों को न केवल बेहतर नागरिक बनने की राह दिखाती हैं, बल्कि उनकी सोच को भी विस्तृत करती हैं। ‘बॉर्डर 2’ जैसी वीरता और देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में युवा वर्ग के मन में देश के प्रति प्रेम और सेवा की भावना को बढ़ावा देने में सहायक साबित होती हैं।

अशोक निशुल्क लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर्स की ओर से लगातार नए प्रयोग और सामाजिक कार्यों के साथ बच्चों की पढ़ाई और व्यक्तित्व विकास के लिए काम किया जा रहा है। इस फिल्म स्क्रीनिंग कार्यक्रम ने बच्चों के बीच जोश और उत्साह का संचार किया और समाज सेवा के क्षेत्र में एक नया उदाहरण स्थापित किया। गौरतलब है कि हाल ही अशोक जांगिड़ को जयपुर गौरव रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया है। इस लाइब्रेरी से अब तक 57 से भी ज्यादा कैंडिडेट्स का विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयन हो चुका है।

ये भी पढ़ें: UP Alankar Agnihotri News: अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में इस्तीफा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री निलंबित, कमिश्नर करेंगे मामले की जांच

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular